Principal Message

Home   /   Principal Message

Principal

Message from the Principal

डा. अन्नपूर्णा पाण्डेय
प्राचार्या

नवीन सत्र सर्व कल्याणकारी हो, इसी आशा के साथ महाविद्यालय में आपका हार्दिक स्वागत है। ब्राइट कैरियर गर्ल्स महाविद्यालय ने स्थापना समय से लेकर अद्यतन अपनी कुशल शैक्षणिक उपलब्धियों के कारण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ स्थान बनाया है। इस उत्कृष्ट संस्था के विकास और यश में सहभागिता की सुखद अनुभूति एक उत्तरदायित्व बोध को उत्पन्न करती है इसलिए हमारा प्रयास है कि राज्य, देश और विश्व के निरन्तर बदलते हुए परिवेश के अनुकूल सभी छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। जिससे जब वह शिक्षित होकर नई जिम्मेदारी संभाले तो उन्हें कहीं अनुपयुक्त होने का बोध न हो।

छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक क्रिया-कलापों द्वारा सम्पूर्ण विकास के लिए उच्च शिक्षा के योगदान में महाविद्यालय की भूमिका सराहनीय हो यही हमारा लक्ष्य है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० का क्रियान्वयन हो चुका है जिसमें छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा एवम् व्यक्तित्व विकास के नवीन अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।